UP Global Investment. (Image Source: IANS)
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश में खेल कूद को ऊंची उड़ान मिलेगी। 12 फरवरी का इसका एक विशेष सत्र आयोजित होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) के जरिए समृद्धशाली उत्तर प्रदेश बनाने, नए आयाम स्थापित व यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के लिए खेल विभाग भी हर संभव योगदान देने को तैयार है। इसके लिए समिट में 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश में खेल क्षेत्र और एक ट्रिलियन में इसकी भूमिका विषय पर केंद्रित विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। भारद्वाज हैंगर-3 में यह सत्र 11:45 बजे से दोपहर 13:30 बजे तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में भारतीय खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। राष्ट्रीय स्तर पर यूपी के खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद लोग फिटनेश को लेकर खासे जागरूक हुए हैं।