UP-W vs MI-W, WPL 2026: मेग लैनिंग की कैप्टेंसी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम ने शनिवार, 17 जनवरी को हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 22 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि उन्होंने WPL 2026 के सीजन में लगातार दूसरी बार MI को हराया है।
मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने ठोका अर्धशतक: इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की कैप्टन मेग लैनिंग ने टीम की जीत की नींव रखी और 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रन बनाए। उनके अलावा फीबी लिचफील्ड ने भी कमाल की बैटिंग की और 37 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारियों के दम पर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा।
अमेलिया केर की मेहनत पर फिरा पानी: मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि यहां उन्हें दूसरी तरफ से खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग नहीं मिला जिस वज़ह से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गई।