हारे हुए मैच में उपुल थरंगा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बने
17 अक्टूबर, यूएई (CRICKETNMORE)। बाबर आजम (101) की शानदार शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सोमवार देर रात खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 32 रनों से हरा दिया। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए
उनके अलावा जुनैद खान, रुमान रईस, हसन अली, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को एक-एक सफलता हासिल हुई। शादाब को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 18 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Trending
आपको बता दें कि उपुल थरंगा 112 रन बनाकर नाबाद रहे। ऐसा करते ही थरंगा श्रीलंका के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो शुरूआत से अंत तक आउट नहीं हुए। वैसे थरंगा वर्ल्ड के 11वें बल्लेबाज बने जो ऐसा कारनामा करने में सफल रहे।
Upul Tharanga becomes the first Sri Lanka player to carry his bat in ODIs. 11th player overall. #PakvSL
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 16, 2017