Variation of pace was crucial, says spinner Axar Patel ()
नागपुर, 2 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मैच में तीन विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने कहा है कि उनके गेंदों की गति में बदलाव के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज परेशान हुए। पटेल ने डेविड वार्नर (53), पीटर हैंड्सकॉम्ब (13) और ट्रेविस हेड (42) के विकेट लेते हुए पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर ही सीमित कर दिया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में पटेल ने कहा, "अच्छी बात यह थी कि ये मैदान बेंगलुरू के मैदान से बड़ा था। मैंने विकेट लेने के लिए अपनी गेंदों की गति में बदलाव किया।"
पटेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का मध्य क्रम स्पिन को अच्छे से नहीं खेल पाता।