आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। पहली पारी खत्म होने के बाद भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इनिंग ब्रेक में अपनी गेंदबाजी को लेकर बातचीत की। वरुण ने कहा कि ये विकेट पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर था। ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी, इसलिए उनकी पूरी कोशिश थी कि गेंद स्टंप लाइन पर रखें और बल्लेबाज से गलती करवाएं।
वरुण ने कहा, "मुझे डेथ ओवर्स और पावरप्ले में गेंदबाजी करना पसंद है। वहां विकेट निकालने का ज्यादा मौका मिलता है और चुनौती भी होती है। कुलदीप, जड्डू भैया और अक्षर से बात करके मजा आ रहा है। मैं अभी टीम में नया हूं, लेकिन कोशिश है कि अच्छा बॉन्ड बना सकूं।"
हालांकि, वरुण ने ये भी बताया कि उनका दाहिना पैर थोड़ा सूजा हुआ है, लेकिन वो फोकस बनाए हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं तो ये स्कोर आसानी से चेज हो सकता है।