वेलोसिटी ने बुधवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज के पहले मैच में सुपरनोवा के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की। अच्छी शुरुआत के बाद सुपरनोवा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। वेलोसिटी ने एक गेंद शेष रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेलोसिटी को पहले ओवर ही में झटका लग गया। डेनियल व्याट चार खाली गेंद निकालने के बाद पांचवीं गेंद पर आयाबोंगा खाखा की गेंद पर विकेटकीपर तान्य भाटिया के हाथों लपकी गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और चार शानदार चौके मारे, लेकिन शेफाली अपने इसी आक्रामक अंदाज में विकेट भी खो बैठीं। खाखा की गेंद पर सेलमन ने उनका कैच पकड़ा। शेफाली ने 11 गेंदों पर 17 रन बनाए।
रनगति धीमी हो गई थी और कप्तान मिताली राज को इसे बढ़ाना था। इसी कोशिश में मिताली ने शॉट खेला जो सीधा सिरिवर्देने के हाथों में गया। मिताली ने सिर्फ सात रन बनाए।