कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 38वें मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सलामी बल्लेबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पिछले दो मैचों के हीरो रहे वेंकटेश अय्यर भी सीएसके के गेंदबाज़ों के सामने बेबस नजर आए। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट होने वाले अय्यर ने ना सिर्फ अपना विकेट गंवाया बल्कि एकमात्र DRS को बर्बाद करके टीम का भी नुकसान करवाया।
अय्यर छठे ओवर की पहली गेंद पर आउट होकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। गेंद अय्यर के बल्ले का किनारा लेकर धोनी के दस्तानों में चली गई और अंपायर ने भी बिना किसी देरी के अपनी उंगली खड़ी कर दी। हालांकि, अय्यर ने आउट होने के बावजूद रिव्यू लेने का फैसला किया।
— Simran (@CowCorner9) September 26, 2021