Advertisement
Advertisement
Advertisement

टखने की चोट के कारण फिलेंडर टेस्ट सीरीज से बाहर

बेंगलुरू, 13 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वेरनान फिलेंडर टखने की चोट के कारण भारत के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। केल एबॉट को उनके स्थानापन्न के तौर पर टीम में शामिल

Advertisement
वेरनान फिलेंडर इमेज
वेरनान फिलेंडर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2015 • 07:51 AM

बेंगलुरू, 13 नवंबर - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वेरनान फिलेंडर टखने की चोट के कारण भारत के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। केल एबॉट को उनके स्थानापन्न के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2015 • 07:51 AM

फिलेंडर को अभ्यास सत्र के दौरान फुटबाल खेलते वक्त चोट लगी। उनका टखना बुरी तरह मुड़ गया। इसके बाद उन्हें सहायक दल के सदस्य गोद में उठाकर मैदान से बाहर ले गए।

Trending

बाद में फिलेंडर की चोट का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें पता चला उनकी चोट गम्भीर है और इससे उबरने में उन्हें कम से कम आठ सप्ताह लग जाएंगे।

बेंगलुरू में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 नवम्बर से खेला जाना है।

फिलेंडर के स्थान पर एबॉट को टीम में बुलाया गया है, जिन्होंने अपना अंतिम टेस्ट दिसम्बर 2014 में खेला था। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि अब सहायक दल इस बात पर ध्यान देगा कि फिलेंडर इंग्लैंड ्रसाथ 26 दिसम्बर से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए फिट हो जाएं।

चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारत ने मोहाली में खेला गया पहला मैच जीता था। उससे पहले द. अफ्रीका ने एकदिवसीय और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी।

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement