साउदी के पर्थ टेस्ट में खेलने पर असमंजस
पर्थ, 13 नवंबर - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्लम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम में शामिल करने का आखिरी समय तक इंतजार करेंगे। किवी टीम
पर्थ, 13 नवंबर - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्लम आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम में शामिल करने का आखिरी समय तक इंतजार करेंगे। किवी टीम के कोच माइक हेसन इसी सप्ताह संकेत दे चुके हैं कि जिम्मी नीशम की अनुपस्थिति से टीम के संतुलन में बदलाव करना पड़ सकता है।
वहीं कप्तान मैक्लम वाका मैदान पर होने वाले इस करो या मरो वाले टेस्ट मैच में मार्क क्रेग को टीम में शामिल करने का निर्णय पक्का कर चुके हैं, क्योंकि वह इस बेहद अहम मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहते हैं।
Trending
किवी टीम तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।
ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके साउदी की फिटनेस इस समय न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक चिंता की बात है। मैक्लम ने वहीं कहा है कि साउदी दूसरे टेस्ट में खेलने लायक हैं या नहीं इसका निर्णय वह खुद करेंगे और उन्हें साउदी पर भरोसा है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर गुरुवार को मैक्लम के हवाले से कहा गया है, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी सौ फीसदी फिट होता है और साउदी खेलने लायक स्वस्थ होने के करीब हैं। आप थोड़ा मंद साउदी के साथ भी खेलना चाहेंगे, क्योंकि उनके पास यहां खेलने का अनुभव है। साउदी को पता है कि क्रीज पर उतरने के लिए क्या करना है और वह सौ फीसदी स्वस्थ न हों फिर भी बेहतरीन गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं।"
(आईएएनएस)