Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट सीरीज से बाहर हुए वर्नोन फिलैंडर

बेंगलुरू, 12 नवंबर (CRICKETNMORE) । बेंगलुरू टेस्ट मैच से दो दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर चोट के कारण भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आज चिन्नास्वामी स्टेडियम

Advertisement
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए वर्नोन फिलैंडर
टेस्ट सीरीज से बाहर हुए वर्नोन फिलैंडर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2015 • 11:11 AM

बेंगलुरू, 12 नवंबर (CRICKETNMORE) । बेंगलुरू टेस्ट मैच से दो दिन पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर चोट के कारण भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच प्रैक्टिस के दौरान फिलैंडर चोटिल हो गए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2015 • 11:11 AM

प्रैक्टिस के बाद प्रैस कॉफ्रेंस में एबी डी विलियर्स ने बताया कि मैच प्रैक्टिस करते हुए फिलैंडर गलती से डीन एल्गर के पैर पर चढ़ गए थे। जिसके चलते उनके पैर में चोट आ गई थी। इसके बाद फिलैंडर को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी है। 

Trending

फिलैंडर की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की मुसीबतें बढ़ गई हैं। डेल स्टेन मोहली टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वहीं मॉर्ने मॉर्केल के हालत भी ठीक नहीं हैं। वह चोट के कारण भारत के खिलाफ आखिरी दो वन डे और पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।

डेल स्टेन की हालत को लेकर डी विलियर्स ने कहा कि स्टेन को शनिवार को होने वाले मुकाबले से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा और फिर उन्हें खिलाने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। 

मोहाली में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों 108 रन से हारने के बाद साउथ अफ्रीका चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement