विदर्भ ने रचा इतिहास, दिल्ली को रौंदकर पहली बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन
इंदौर, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| विदर्भ ने सोमवार को दिल्ली को होल्कर स्टेडियम में नौ विकेट से हराते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब पर कब्जा किया। रणजी में पदार्पण कर रहे विदर्भ ने सात बार के चैम्पियन को चार दिनों
दिल्ली के लिए नवदीप सेनी ने इस पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं आकाश सुदान और कुलवंत खेजरोलिया को दो-दो सफलता हासिल हुई।
PHOTOS: देखें दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल से, खूबसूरती दीवाना करने वाली
Trending
विदर्भ के खिलाफ सोमवार को दिल्ली ने दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की थी। चंदेला (9) और गौतम गंभीर (36) का विकेट गिरने के बाद शोरे और राणा ने 114 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 164 के स्कोर तक पहुंचाया। गुरबानी ने इसी स्कोर पर वाडकर के हाथों राणा को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
सरवटे ने इसके बाद 189 के स्कोर पर दिल्ली के दूसरे अहम बल्लेबाज शोरे को भी पवेलियन भेज दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से बिखर गई और सरवटे तथा वखारे ने बाकी के बल्लेबाजों को भी घर भेजकर दिल्ली की दूसरी पारी 280 रनों पर समेट दी।
इस मैच में रजनीश गुरबानी ने कुल आठ विकेट लेकर विदर्भ की जीत अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।