VIDEO: Ish Sodhi on being asked to speak in Hindi (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
मैच खत्म होने के बाद जब एंकर से बात कर रहे थे तब उनके साथ एक मजेदार घटना हुई। सोढ़ी जो कि भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर हैं उनसे एंकर ने हिंदी में बोलने के लिए कहा।
सोढ़ी के पास जैसे ही ये सवाल आया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा," सर यहां मेरी हिंदी का टेस्ट होगा। मुझे लगता है कि अगर मेरी मम्मी ये देख रही होगी और मैनें यहां थोड़ी भी गलती कर दी तो वो मुझे इस चीज के लिए फटकार भी लगा दे। इसलिए मैं इस समय इंग्लिश में बात करूंगा, मैं अपनी हिंदी को और भी अच्छी करने की कोशिश करूंगा।"