VIDEO Prasidh Krishna and Kieron Pollard makes an eye contact in the middle of KKR vs MI clash (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 34 वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही अब कोलकाता की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच नोकझोंक हो गई थी। मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जब प्रसिद्ध कृष्णा ने पोलार्ड को एक गेंद फेंकी तब उस दौरान केकेआर के गेंदबाज ने पोलार्ड को उकसाने की कोशिश की जिसके बाद पोलार्ड ने भी उनको कुछ शब्द कहे।
यह घटना मुंबई की पारी के 15वें ओवर में हुई थी। कृष्णा ने पोलार्ड को एक गेंद फेंकी जिस पर पोलार्ड ने एक सीधा शॉट मारा। प्रसिद्ध कृष्णा ने इसके बाद गेंद को पोलार्ड की तरफ फेंकने का इशारा किया।