कोलकाता, 23 फरवरी| राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धौनी इस समय अपनी क्रिकेट का खुलकर आनंद ले रहे हैं। टेस्ट व सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद वह अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के भी कप्तान नहीं हैं।
हालांकि, वह विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करते नजर आएंगे। झारखंड को शनिवार को अपना पहला मैच यहां के इडेन गार्डेस स्टेडियम में खेलना है। इसी की तैयारी में लगी टीम के नेट में धौनी ने गुरुवार को गेंदबाजी की। VIDEO: जडेजा के इस रहस्यमयी गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान
नेट्स के दौरान जब बल्लेबाजी सत्र चल रहा था, तब धौनी सौरव तिवारी और टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बात करते देखे गए। उनमें से एक विराट सिंह ने पत्रकारों को बताया कि धौनी हमेशा ही युवा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। VIDEO: रिद्धिमान साहा ने लपका हैरत भरा कैच, बने फ्लाइंग साहा
आगे क्लिक करके देखें वीडियो