विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम के बारे में दिया ये खास बयान #CT2017
लदंन, 26 मई | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मेजबान देश की टीम काफी संतुलित है और उसमें कोई कमजोरी नहीं है। भारत ने चार साल पहले इंग्लैंड
लदंन, 26 मई | आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मेजबान देश की टीम काफी संतुलित है और उसमें कोई कमजोरी नहीं है। भारत ने चार साल पहले इंग्लैंड को हराकर ही चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हाल ही में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला में मात खानी पड़ी थी।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कोहली के हवाले से लिखा है, "मेरा मानना है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। वह इस समय विश्व की दो सबसे संतुलित टीमों में से एक हैं। उनकी बल्लेबाजी नौवें-दसवें क्रम तक है। उनके पास आतिशी बल्लेबाज हैं। पांच और छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। उनके पास अच्छे फील्डर भी हैं।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने कहा, "हमने इसका अनुभव भारत में किया है। उन्हें हराना काफी मुश्किल था। चैम्पियंस ट्रॉफी में यह दूसरी टीमों के लिए मुश्किल चुनौती साबित होने वाली है। हम इंग्लैंड को हमेशा से एक मजबूूत टेस्ट टीम के तौर पर जानते थे लेकिन 2015 विश्व कप के बाद उन्होंने अपने खेल में काफी बदलाव किया है।"
कोहली से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड की टीम में कोई कमजोरी है तो उन्होंने कहा, "इस समय नहीं। खासकर इस परिस्थति में, वह काफी मजबूत टीम है। जब एक टीम इसी तरह से लंबे समय तक खेलती है और किसी दिन अच्छा नहीं कर पाती तो फिर उस दिन यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।"
Trending
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप