1 सेंचुरी 38 हाफ सेंचुरी और कई विराट रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में ऐसा रहा KING KOHLI का जलवा (Virat Kohli Records In T20I Cricket)
इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि T20I क्रिकेट में विराट कोहली का सफर कैसा रहा।
साल 2010 में सुरेश रैना की कप्तानी में मिला था डेब्यू का मौका
काफी कम लोग ये जानते होंगे कि विराट कोहली को टी20 इंटरनेशनल में महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टेंसी में नहीं, बल्कि सुरेश रैना की कैप्टेंसी में डेब्यू करने का मौका मिला था। ये मैच साल 2010 में इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में खेला गया था जिसमें कोहली नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने टीम के लिए नाबाद 21 बॉल पर 26 रनों की पारी खेली थी।