श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) के 7 विकेट की मदद से भारत को 32 रन से हरा दिया। दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच टाई हो गया था और अब भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हालत में जीतना होगा।
इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कई नाटकीय मूमेंट्स भी देखने को मिले। ऐसा ही एक पल तब आया जब भारत की पारी के 15वें ओवर के दौरान, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को अंपायर ने आउट दे दिया। हालांकि, कोहली ने DRS लेकर अंपायर को फैसला बदलने पर मज़बूर कर दिया लेकिन इस फैसले से श्रीलंकाई टीम और उनका मैनेजमेंट काफी नाखुश थे।
दरअसल, हुआ ये कि ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली ने अकीला धनंजय की गेंद को बैक-फुट से लेग साइड में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके अंदरूनी किनारे से टकराकर उनके पैड पर जा लगी। मेजबान टीम ने अंपायर से अपील की और अंपायर ने तुरंत अपनी उंगली उठा दी। हालांकि, कोहली ने इस फैसले को चुनौती दी और अल्ट्राएज तकनीक ने गेंद के बल्ले के करीब से गुजरने पर स्पाइक का पता लगाया। ये सबूत टीवी अंपायर विल्सन के लिए मूल फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त था और कोहली बच गए।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 5, 2024