VIDEO: LBW कंट्रोवर्सी के बाद मिले जयसूर्या और विराट, एनिमेटेड बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
भारत और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे मुकाबले के दौरान विराट कोहली को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दे दिया था लेकिन जब विराट ने रिव्यू लिया तो वो बच गए। इस फैसले से विराट तो खुश थे लेकिन श्रीलंकाई टीम में
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) के 7 विकेट की मदद से भारत को 32 रन से हरा दिया। दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच टाई हो गया था और अब भारत को सीरीज में हार से बचने के लिए आखिरी वनडे मैच हर हालत में जीतना होगा।
इस मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कई नाटकीय मूमेंट्स भी देखने को मिले। ऐसा ही एक पल तब आया जब भारत की पारी के 15वें ओवर के दौरान, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को अंपायर ने आउट दे दिया। हालांकि, कोहली ने DRS लेकर अंपायर को फैसला बदलने पर मज़बूर कर दिया लेकिन इस फैसले से श्रीलंकाई टीम और उनका मैनेजमेंट काफी नाखुश थे।
Trending
दरअसल, हुआ ये कि ओवर की अंतिम गेंद पर कोहली ने अकीला धनंजय की गेंद को बैक-फुट से लेग साइड में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके अंदरूनी किनारे से टकराकर उनके पैड पर जा लगी। मेजबान टीम ने अंपायर से अपील की और अंपायर ने तुरंत अपनी उंगली उठा दी। हालांकि, कोहली ने इस फैसले को चुनौती दी और अल्ट्राएज तकनीक ने गेंद के बल्ले के करीब से गुजरने पर स्पाइक का पता लगाया। ये सबूत टीवी अंपायर विल्सन के लिए मूल फैसले को पलटने के लिए पर्याप्त था और कोहली बच गए।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 5, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
अल्ट्राएज में स्पाइक देखकर कोहली हंस रहे थे, जबकि श्रीलंकाई टीम ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुसल मेंडिस ने निराशा में अपना हेलमेट उतार दिया और जमीन पर फेंक दिया। कप्तान चरिथ असलांका ने भी मैदानी अंपायर रवींद्र विमलसिरी के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की। जबकि अंतरिम मुख्य कोच सनथ जयसूर्या फैसले से हैरान थे और उन्होंने रिजर्व अंपायर से गर्मजोशी से चर्चा की। मैच के बाद भी ये सिलसिला नहीं रुका और जब कोहली श्रीलंकाई टीम से हाथ मिलाने पहुंचे तो जयसूर्या ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों ने कंधे थपथपाने और अलग होने से पहले काफी बातचीत की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मैच के बाद अब भारत और श्रीलंका मंगलवार को कोलंबो में होने वाले तीसरे वनडे मैच में भिड़ेंगे।