भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 11000 T20 Runs) ने रविवार (2 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार पारी खेलकर एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। कोहली ने 28 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। कोहली भले ही अर्धशतक नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए।
कोहली टी-20 में 11000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 354 पारियों में यह कारनामा किया है।
टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। कीरोन पोलार्ड 615 मैचों में 11915 रन के साथ दूसरे नंबर पर और शोएब मलिक 481 मैचों में 11902 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
KING KOHLI With Another Milestone!#INDvSA #indiancricket #teamindia #viratkohli pic.twitter.com/o7jvuDTzRs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2022