विराट 'रिकॉर्डतोड़' कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी बने
5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर बना रिकॉर्ड बना दिया। इस सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज रहे कोहली ने वो कारनामा कर दिया जो टीम
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार एक सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।
दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने
Trending
कोहली तीन टेस्ट सीरीज में 600 से ज्याजा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 6 बार टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे, और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ब्रायन लारा ने तीन बार टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
Virat Kohli becomes the first Indian to score 600+ in 3 different Test series.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) December 5, 2017
692 v Aus, 2014-15
655 v Eng, 2016-17
606* v SL, 2017-18
Dravid and Gavaskar did it twice. #IndvSL