केक काट रहा ये बच्चा तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड, नहीं बता पाओगे नाम
Sachin Tendulkar ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। नंबर 2 पर रिकी पोंटिंग का नाम आता है। रिकी पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हैं।
क्रिकेट के इतिहास में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिनका टूटना तकरीबन नामुमकिन होता है। इन्हीं रिकार्ड में एक महारिकार्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वैसे तो इस रिकॉर्ड का टूटना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी ये रिकॉर्ड टूट सकता है।
क्रिकेटर्स और उनके बचपन से जुड़ी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस बीच सभी के चहेते क्रिकेटर के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी बहन और मां के साथ केक काटता हुआ नजर आ रहा है।
Trending
इस तस्वीर में नजर आने वाला बच्चा दिग्गज क्रिकेटर है और उसने क्रिकेट को नए आयाम दिए हैं। ये बच्चा सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है। एक झलक में इस बच्चे को पहचान पाना आपके लिए आसान नहीं रहने वाला। चलिए सस्पेंस खत्म करते हैं और इस क्यूट बच्चे से जुड़ी सारी डिटेल आपको बताते हैं। ये बच्चा विराट कोहली है।
ये वायरल तस्वीर विराट कोहली के बचपन की है जब वो अपनी मां और बहन के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। विराट कोहली तस्वीर में काफी ज्यादा क्यूट लग रहे हैं। बता दें कि इस वक्त विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं और वो शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2014 का पर्पल कैप विजेता आज बना नेट बॉलर, आ गया अर्श से फर्श पर
सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का आता है। रिकी पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक दर्ज हैं। विराट कोहली अभी 33 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखकर लगता है कि वो आराम से 4-5 साल क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि किंग कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दें।