Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: हार्दिक पांड्या को मिला विराट कोहली का सहारा, 20 मिनट लंबी चली बातचीत

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को हार मिली। इस हार के बाद विराट कोहली को हार्दिका पांड्या के साथ 20 मिनट लंबी बातचीत करते हुए देखा गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 14, 2022 • 13:52 PM
Cricket Image for Virat Kohli Chat With Hardik Pandya Vimal Kumar Share Video
Cricket Image for Virat Kohli Chat With Hardik Pandya Vimal Kumar Share Video (Virat Kohli and Hardik Pandya)
Advertisement

विराट कोहली ना केवल टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज खेलते हैं बल्कि वो भारतीय टीम में एक मेंटोर की भूमिका भी निभाते हैं। उदाहरण के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दूसरे अभ्यास मैच में हार मिली जिसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ किंग कोहली को लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। पर्थ में खेले गए मैच के बाद हार्दिक के साथ विराट ने लंबा समय बिताया। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका अनुमान लगाना संभव नहीं है।

जाने माने पत्रकार विमल कुमार ने अपने YouTube चैनल पर कोहली और हार्दिक से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोहली को हार्दिक के साथ लगभग 20 मिनट की लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। विमल कुमार ने अपने वीडियो में ये भी बताया कि शायद विराट हार्दिक को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में बल्लेबाजी की बारीकियों को समझा रहे थे। 

Trending


मालूम हो कि टी20 विश्व कप टीम में मौजूद भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली वो शख्स हैं जिसने सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और इन कंडिशन में उन्हें बड़ी सफलता भी मिली है। विराट कोहली, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेले थे। हालांकि, नेट सेशन के दौरान उन्हें प्रेक्टिस करते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें: दोस्त ने दी विराट कोहली और रोहित शर्मा को गाली, लड़के ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

बता दें कि टीम इंडिया ने WACA की तेज़ विकेट पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज़ में काफई संघर्ष किया। हालांकि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।


Cricket Scorecard

Advertisement