विराट कोहली ने 24 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,सचिन के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर (Image Source: Twitter)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)शुक्रवार (2 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी में फ्ल़ॉप रहे। कोहली ने 32 गेंदों का सामना कर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके जड़े। वह वानिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।
इस छोटी सी पारी के दौरान ही कोहली ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में द्वविपक्षीय मैचों में 21000 रन पूरे कर लिए औऱ वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
इस लिस्ट में सबसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में द्वविपक्षीय मैचों में 22960 रन बनाए हैं।