Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: विराट कोहली ने बनाया ‘WORLD RECORD’, टी-20 में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (15 अक्टूबर) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। जो उनसे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 15, 2020 • 19:24 PM
Virat Kohli 200 Match
Virat Kohli 200 Match (Image Credit: BCCI)
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (15 अक्टूबर) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। जो उनसे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। 

कोहली का यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 200वां टी-20 मैच है। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने बैंगलोर के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियंस लीग में 15 मैच खेले हैं। 

Trending


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टी-20 क्रिकेट में 204 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ चार मैच ही ऐसे थे जिसमें विराट कोहली नहीं खेली। जिसमें से एक मैच आईपीएल 2008 और तीन मैच आईपीएल 2017 के थे। 

टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा, “ आरसीबी के लिए 200 मैच खेलना अविश्वसनीय है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने मुझे रखा और मैं यही रहा। मुझपर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं टीम का धन्यवाद करना चाहूंगा।”

विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 पॉइंट लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement