Virat Kohli 200 Match (Image Credit: BCCI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में (15 अक्टूबर) को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। जो उनसे पहले दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
कोहली का यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 200वां टी-20 मैच है। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने बैंगलोर के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियंस लीग में 15 मैच खेले हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टी-20 क्रिकेट में 204 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ चार मैच ही ऐसे थे जिसमें विराट कोहली नहीं खेली। जिसमें से एक मैच आईपीएल 2008 और तीन मैच आईपीएल 2017 के थे।