Cricket Image for Virat Kohli Gets Big Record As A First Captain To Scored 1464 Runs In T20 Internat (Image Source: Google)
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने शनिवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 80 रन की पारी खेली।
कोहली ने इसके बाद अपने करियर का 28वां और इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने 52 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए।कोहली से पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 1462 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली के 1464 रन हो गए हैं।
इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 1383 रन के साथ तीसरे, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन 1321 रन के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस 1273 रन के साथ पांचवें नंबर पर है।