WATCH: कभी चिल्लाए तो कभी हवा में चलाई लात, बीच मैदान पर ऐसे बौखला गए Virat Kohli
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में RCB के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई जिस वजह से विराट कोहली काफी गुस्से में नज़र आए।
RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर जमकर इन्जॉय करते हैं और फैंस का भी खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन बीते सोमवार (15 अप्रैल) को IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की कि विराट कोहली मैदान पर गुस्से से बौखला गए और पूरी इनिंग के दौरान ही निराश दिखे।
खिलाड़ियों पर चिल्लाए, बौखलाए विराट
Trending
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो काफी गुस्से में दिखे हैं। एक वीडियो में विराट ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गु्स्से में हवा में लाते चलाते नज़र आए। वहीं एक वीडियो में कभी वो निराश, कभी खिलाड़ियों पर चिल्लाते तो कभी बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए आग बबूला दिखे।
विराट का ये रिएक्शन अपनी टीम के गेंदबाज़ों के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन का कारण देखने को मिला है। आपको बता दें कि सनराइजर्स के खिलाफ आरसीबी ने 6 बॉलर से गेंदबाज़ी की जिसमें से सभी ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए। इतना ही नहीं, इस दौरान तीन गेंदबाज़ ऐसे रहे जिन्होंने तो 15 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटा डाले। यही वजह है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन ठोक डाले।
Reyy paapam ra @RCBTweets
— PSPK DEVOTEE⁴⁵ (@PSPK_DEVOTEES45) April 16, 2024
Aadandra erripukullara #ViratKohli #RCBvsSRH pic.twitter.com/fVCezdmFTg
ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में सिर्फ आरसीबी के गेंदबाज़ों की ही कुटाई नहीं हुई, बल्कि 288 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए SRH के बॉलर्स ने भी 262 रन खर्च कर डाले। हैदराबाद के भी सभी गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्चे, लेकिन यहां ध्यान रखना जरूरी है कि चिन्नास्वामी के मैदान पर दूसरी इनिंग में गेंदबाज़ी करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
Virat kohli to loyalty next year pic.twitter.com/4hNZE4Av0R
— Haritha (@Kohli_thetic_X) April 15, 2024
पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे है आरसीबी
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि आरसीबी की बॉलिंग हर सीजन की तरह इस सीजन भी बेहद कमजोर दिख रही है। यही वजह है आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। वो 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं।