दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से टेस्ट सीरीज भी गंवा दी। हालांकि, इस टेस्ट में विराट कोहली अफ्रीकी खिलाड़ियों से चौथे दिन भी भिड़ते हुए दिखे।
दरअसल, हुआ ये कि मोहम्मद शमी के ओवर की पहली गेंद पर वैन डेर डूसन ने ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले से दूर रह गई। विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने गेंद को पकड़ा और बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपील करने लगे। अंपायर मरैस इरास्मस ने रस्सी को नॉटआउट दे दिया और तभी विराट ने डीआरएस लेने का फैसला किया।
रीप्ले को देखने के बाद, तीसरे अंपायर ने भी रस्सी को नॉटआउट दे दिया। इसके बाद अपनी जगह पर लौटते समय कोहली वैन डेर डूसन से भिड़ते हुए दिखे। कोहली को स्टंप माइक में वैन डेर डूसन से कहते हुए देखा गया, "तुम किसी ऐसे खिलाड़ी के पीछे पड़े थे जो तुमसे पांच साल छोटा है।"