Advertisement

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 25000 Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (19 फरवरी) को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान 25000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। नाथन लियोन द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर

Advertisement
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले क्रिके
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले क्रिके (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2023 • 01:12 PM

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli 25000 Runs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (19 फरवरी) को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान 25000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। नाथन लियोन द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने 25000 रन के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने दूसरी पारी में 31 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए। पहली पारी में उनके बल्ले से 44 रन आए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2023 • 01:12 PM

ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी

Trending

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग,महेला जयवर्धने और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों ने ही ये कारनामा किया था। 

सबसे तेज 25000 रन

कोहली ने सबसे तेज 25000 इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 549 पारियों खेली। कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 577 पारियों में 25000 रन पूरे किए थे। 588 पारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग में तीसरे स्थान पर हैं। 

इकलौते खिलाड़ी

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

कोहली दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 50 से ज्यादा की औसत से 25000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। साथ ही कोहली पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 21वीं सदी में डेब्यू कर के 25000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। 

कोहली दूसरी पारी में टॉड मर्फी की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट हुए। कोहली अपने टेस्ट करियर के 106 मैच की 180 पारियों में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं।

Advertisement

Advertisement