Advertisement

टी-20 के बाद विराट कोहली से छिन सकती है वनडे टीम की कप्तानी, रोहित शर्मा अगले दावेदार

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है। वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी...

Advertisement
Virat Kohli may lose ODI captaincy as well,India likely to have one skipper for T20 and ODI
Virat Kohli may lose ODI captaincy as well,India likely to have one skipper for T20 and ODI (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 02, 2021 • 03:43 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है। वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी वनडे कप्तानी भी खो सकते हैं।

IANS News
By IANS News
November 02, 2021 • 03:43 PM

कोहली ने पहले की घोषणा की हुई है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह कप्तान के पद से हट जाएंगे। हालांकि, यूएई में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या उन्हें वनडे मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं?

Trending

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की तरफ से इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।

सूत्र ने कहा,फिलहाल बोर्ड नाखुश है और अब उनकी (विराट) वनडे में कप्तान बने रहे पर भी संदेह होने लगा है। लेकिन टूर्नामेंट में अभी तीन मैच बाकी हैं। इनमें भारत किसी भी तरह से क्वालीफाई करने में कायमाब हो जाता है तो परिदृश्य बदल सकता है।

रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी जाने को लेकर अधिकारी ने कहा, अभी किसी का नाम लेना जल्दबाजी होगी, टी-20 वर्ल्ड कप को खत्म होने दें। राहुल द्रविड़ भी जल्द ही मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल हो सकते हैं। इस पर उनसे भी चर्चा की जाएगी।

कप्तान के रूप में रोहित या कोई और, या विराट जारी रखेंगे, इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा। संभावना है कि भारत को टी-20 और वनडे प्रारूप के लिए एक अलग कप्तान मिल सकता है।

कोहली ने अब तक चार आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तानी की है, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप। इन सभी बड़े प्रतिस्पर्धाओं में भारत एक भी खिताब जीतने में असफल रहा।

इससे पहले, भारत 2013 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान धोनी थे। इसके बाद किसी भी आईसीसी के आयोजनों में कोई भी खिताब नहीं जीत पाया है।

क्या भारत टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करेगा :

टूर्नामेंट में भारत अब आठ अंकों तक नहीं पहुंच सकता है, वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को आठ अंक मिल सकते हैं, बशर्ते ग्रुप 2 में कोई बड़ा उलटफेर न हो। 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम होगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे और इन टीमों को बड़े अंतर से हराना होगा। क्योंकि इस समय भारत का नेट रन रेट -1.609 पर है। वहीं, न्यूजीलैंड को नामीबिया या स्कॉटलैंड में से किसी एक से हारना होगा क्योंकि अगर ऐसा होता है तो कोहली की टीम को फायदा मिलेगा>

Advertisement

Advertisement