Virat Kohli may lose ODI captaincy as well,India likely to have one skipper for T20 and ODI (Image Source: IANS)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है। वहीं, इस टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल होती है, तो विराट कोहली अपनी वनडे कप्तानी भी खो सकते हैं।
कोहली ने पहले की घोषणा की हुई है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह कप्तान के पद से हट जाएंगे। हालांकि, यूएई में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या उन्हें वनडे मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं?
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की तरफ से इस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।