नागपुर टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी भारतीय बल्लेबाजों ने निराश ही किया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़कर भारतीय टीम को एक मज़बूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से वैसा साथ नहीं मिला। इस मैच में फैंस विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन विराट भी बदकिस्मत रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली वनडे और टी-20 में बेशक रन बना रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका खराब प्रदर्शन जारी है और रेड बॉल क्रिकेट में उनकी किस्मत उनका ज़रा सा भी साथ नहीं दे रही है। इस मैच में उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत तो चौके के साथ की लेकिन जिस गेंदबाज को उन्होंने चौका लगाया था वही उनका विकेट भी ले गया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने दूसरे दिन लंच के बाद पहली ही बॉल पर विराट कोहली को आउट करके भारत को एक बड़ा झटका दे दिया। हालांकि, विराट काफी बदकिस्मत रहे क्योंकि वो जिस गेंद पर आउट हुए उस पर विकेट नहीं बल्कि चार रन मिलने चाहिए थे। टॉड मर्फी ने लंच के बाद पहले ओवर की पहली ही गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर डाली जिस पर विराट कोहली को चार रन मिलने चाहिए थे लेकिन गेंद विराट के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
Murphy strikes on very first ball after Lunch.
— Cricket Fan (@Cr1cket_Fan) February 10, 2023
Virat Kohli goes for 12(26).#INDvsAUS #ViratKohli #Murphy pic.twitter.com/0HybX8TBAa