विराट कोहली की नेटवर्थ 1 हज़ार करोड़ के पार, 31 करोड़ की तो सिर्फ गाड़ियां ही हैं; यहां देखिए पूरी डिटेल्स
क्या आप जानते हैं कि मौजूदा साल में विराट कोहली की नेटवर्थ 1 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा है। 31 करोड़ की तो सिर्फ वो गाड़ियां ही लेकर घूम रहे हैं जबकि सोशल मीडिया से उनकी कमाई भी बहुत ज्यादा
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) 1050 करोड़ बताई जा रही है। विराट पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी नेटवर्थ में गिरावट आने की बजाय बढ़ौतरी ही हुई है। बीसीसीआई-अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में विराट को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी वेतन मिलता है।
इसके अलावा, वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का भी हिस्सा हैं जहां उन्हें करोड़ों की रकम देकर रिटेन किया गया है। 34 वर्षीय विराट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी मोटी रकम वसूलते हैं। इतना ही नहीं 1 हजार करोड़ से ज्यादा के मालिक विराट के कुछ स्टार्टअप भी हैं और कुछ को उन्होंने फंड भी किया है। इसके अलावा, उनके पास मुंबई और गुरुग्राम में संपत्तियां हैं, वो कई कारों के मालिक हैं और कई ब्रांड विज्ञापन भी करते हैं।
Trending
ताजा जानकारी के मुताबिक, स्टॉकग्रो, एक सोशल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, ने कोहली की कुल संपत्ति का विवरण इकट्ठा किया है, जिसमें कई स्रोतों से उनकी कमाई और निवेश का विवरण एक साथ रखा गया है। सोशल मीडिया पर इसकी डिटेल काफी वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कोहली को बीसीसीआई अनुबंध के ए + ग्रेड के चलते सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा, उन्हें प्रति मैच 15 लाख रु की टेस्ट मैच फीस, प्रति मैच 6 लाख रु की वनडे फीस और प्रति मैच 3 लाख रु की टी-20I फीस का भुगतान किया जाता है। इतना ही नहीं, आरसीबी अपने पूर्व कप्तान को आईपीएल में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए सालाना 15 करोड़ रुपये का भुगतान करती है।
Virat Kohli's net worth in rupees is INR 1050 crores! #CricketTwitter #IndianCricket #TeamIndia #ViratKohli pic.twitter.com/MGkEWVu1kE
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 18, 2023
जैसा कि सोशल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा दावा किया गया है, कोहली इंस्टाग्राम पर प्रति पोस्ट 8.9 करोड़ और ट्विटर पर प्रत्येक पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं। ये भारतीय क्रिकेटर पांच स्टार्टअप का मालिक है जिसमें वन8 कम्यून रेस्टोरेंट समेत और कई स्टार्टअप शामिल हैं। एफसी गोवा फुटबॉल क्लब के सह-मालिक के अलावा, कोहली के पास क्रमशः मुंबई और गुरुग्राम में 34 करोड़ और 80 करोड़ रु के घर हैं। कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेटर ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.50 से 10 करोड़ रु के बीच में चार्ज करते हैं।