Advertisement

विराट कोहली ने फील्डिंग में दिखाई गजब फुर्ती,शॉर्ट कवर से दौड़कर मिड विकेट की तऱफ की गेंद रोकी, देखें VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी...

Advertisement
विराट कोहली ने फील्डिंग में दिखाई गजब फुर्ती,शॉर्ट कवर से दौड़कर मिड विकेट की तऱफ की गेंद रोकी, देखे
विराट कोहली ने फील्डिंग में दिखाई गजब फुर्ती,शॉर्ट कवर से दौड़कर मिड विकेट की तऱफ की गेंद रोकी, देखे (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 17, 2023 • 09:21 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए ऑस्ट्रलिया की पूरी टीम को 35.4 ओवरों में 188 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 17, 2023 • 09:21 PM

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उनकी इस फील्डिंग की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। 
10 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59-1 था। 11वां ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे थे और ओवर की तीसरी गेंद पर गेंद मिचेल मार्श के पैड पर लगी और गेंद डीप मिड विकेट की तरफ गई जहां शॉर्ट कवर से विराट कोहली दौड़ते हुए नजर आए और 2 रन रोकने की पूरी कोशिश की और मिड विकेट फील्डर से पहले पहुंचे।

Trending

बता देx कि मेहमान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के बल्ले से निकले। उन्होंने 65 गेंद में 10 चौको और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जोश इंगलिस ने 26(27) और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22(30) रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट रविंद्र जडेजा ने झटके। वहीं एक-एक विकेट कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या के खाते में गया। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इसके जवाब में भारत ने केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के दम पर 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। 

Advertisement

Advertisement