टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। विराट कोहली एग्रेसिव प्लेयर तो हैं ही उसके साथ ही वो एग्रेसिव इंसान भी हैं। विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। वहीं अगर किसी फैन को ये पता चला कि विराट कोहली आपके साथ ही सड़क पर चल रहे हैं तो उस फैन का क्या रिएक्शन होगा?
बात पुरानी है जब न्यूजीलैंड की सड़कों पर एक ब्लॉगर ने विराट कोहली के अलावा केएल राहुल को स्पॉट किया। फैन को उसके वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि वो विराट कोहली और केएल राहुल के पास जाकर बात करने में कितना ज्यादा नर्वस है। वहीं वो फैन हिम्मत करके बारी-बारी केएल राहुल और विराट कोहली के पास जाता है।
हालांकि, उसके हाथ निराशा ही लगती है। जब फैन बड़े ही नर्मी से विराट कोहली से पूछता है-'क्या मैं अपने ब्लॉग के लिए आपके साथ वीडियो ले सकता हूं?' फैन की बात सुनते ही विराट तुरंत उसे ना बोलकर कहते हैं कि ऐसा मत करना।' फैन कहता है- कुछ सेंकड के लिए ही।