टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj singh) क्रिकेट के मैदान पर अच्छी बॉडिंग शेयर करते थे। धोनी-युवराज की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए कई मैचों को जितवाया वहीं इन दोनों खिलाड़ियों का यारना मैदान के बाहर भी देखने को मिलता था। मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देना हमेशा से ही क्रिकेटर्स के लिए टेढ़ी खीर साबित होता रहा है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जब युवराज सिंह मीडिया के सवालों का जवाब देते-देते थोड़ा गुस्सा गए थे। इस दौरान पत्रकारों के धोनी भी बैठे थे और जब धोनी से युवराज सिंह से सवाल पूछने के लिए कहा गया तब धोनी अपनी कुर्सी से उठकर भागने लगे।
धोनी ने कहा, 'मारेगा मेरे को पकड़कर वो।' वहीं जब एक पत्रकार ने युवराज सिंह से सवाल पूछा, 'बल्लेबाज के मन में कोई डर रहता है कि अगर 1-2 मैच नहीं चले तो टीम में जगह नहीं रहेगी? इस सवाल के जवाब में युवराज सिंह तुनक गए और कहा, 'मेरे 260 मैच हो गए हैं भाई साहब अगर डर होता तो मैं कबका बाहर हो जाता।'