Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत की जीत में कोहली का विराट रिकॉर्ड

28 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के

Advertisement
भारत की जीत में कोहली का विराट रिकॉर्ड
भारत की जीत में कोहली का विराट रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2016 • 12:35 AM

28 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के साथ होगा। आज खले गए मैच में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के दिवार बन चुके कोहली ने केवल 51 गेंद पर 82 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2016 • 12:35 AM

एक तरफ जहां कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को जीत दियाई तो वहीं कोहली ने टी- 20 में कई ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम के साथ जोड़ लिया है जो कई दिनों तक कोई तोड़ने की सोच भी नहीं सकता है।

Trending


# विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में टी- 20 क्रिकेट में 500 रन बनानें वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

# विराट कोहली वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड टी- 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 400 रन बनाए हैं। वर्ल्ड टी- 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करते हुए कोहली का बल्लेबाजी औसत 434 का है।

# इस वर्ल्ड टी- 20 में भारत के हिट मैन यानि रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल बेजान पड़ा हुआ हैं, रोहित शर्मा ने अबतक इस पूरे वर्ल्ड टी- 20 में 51 गेंद खेलकर 45 रन बनाए हैं।

# टी- 20 क्रिकेट में विराट कोहली सबसे तेजी से 1500 रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह कमाल 39 पारियों में अंजाम दिया है।

# लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 19 पारियों में कुल 10 हाफ सेंचुरी जमाए हैं। इसके अलावा टी- 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए 900 रन पूरे किए। कोहली से आगे इस मामले में सिर्फ न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम हैं जिन्होंने 1006 रन टी- 20 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जमाए हैं।

# भारत की टीम ने आज गेंदबाजी करते हुए पहले 6 ओवर में 59 रन लूटाए जो वर्ल्ड टी- 20 में भारतीय टीम के द्वारा शुरु के 6 ओवर में सबसे ज्यादा रन लूटाने का रिकॉर्ड बना है। इससे पहले साल 2007 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भारत ने 57 रन लूटाए थे।

# भारत के जादूयी स्पिन गेंदबाज आर .अश्विन ने आज टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले वर्ल्ड के पहले गेंदबाज बने।

# युवराज सिंह ने आज के मैच में अपने गेंदबाजी के पहली ही गेंद पर विकेट लिए, इससे पहले युवराज सिंह ने ऐसा कारनामा एशिया कप में भी किया था।

# भारत के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने टी- 20 में आज 18 विकेट के आंकड़े को छुआ। बुमराह ने जितने बल्लेबाज को अबतक आउट किया है वो सभी अलग – अलग बल्लेबाज हैं।

# आज के मैच से पहले युवराज सिंह ने वर्ल्ड टी- 20 में अपनी गेंदबाजी के दौरान ना कभी नो बॉल और वाइड गेंद करी थी। वर्ल्ड टी- 20 में युवराज सिंह ने कुल 28.4 ओवर गेंदबाजी करी है।

# इस वर्ल्ड टी- 20 में अबतक 30% रन भारत के कोहली के बल्लेबाजी से आए हैं।

#इस वर्ल्ड टी- 20 भारत के ओपनर बल्बेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 8 पारियों में मिलकर 88 रन केवल 11 की औसत से बनाए हैं।

# वर्ल्ड टी- 20 में सर्वाधिक पचासा जमाने में कोहली 8 हाफ सेंचुरी के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर गेल 9 अर्धशतकों के साथ बने हुए हैं।

# विराट कोहली ने आज लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 नॉट आउट रन की पारी खेली जो किसी किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

# वर्ल्ड टी- 20 में सर्वाधिक बार “ मैन ऑफ द मैच” का खिताब पाने कोहली ने 5वीं बार प्राप्त किया। वर्ल्ड टी- 20 में कोहली के अलावा महेला जयवर्धने, क्रिस गेल और शेन वॉटसन ने 5 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स ने 4 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता पाई है।  वैसें, टी- 20 क्रिकेट में कोहली को अबतक 9 दफा मैन ऑफ द मैच का खिताब मिल चुका है।

# ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर शेन वॉटसन का यह क्रिकेट करियर का अंतिम मैच था।  वॉटसन ने अपना पहला टी- 20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था।

# इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट  में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले बल्लेबाज में भारत के कप्तान धोनी दूसरे नंबर पर। धोनी अबतक 113 बार नॉट आउट रहे हैं।

# विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 5 टी- 20 में 23, 90*, 59*, 50 और 82 नॉट आउट का स्कोर बया है, कोहली 3 बार नॉट आउट रहे हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement