विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में किया बड़ा उलटफेर, इस नंबर पर पहुंचे (Image Source: Google)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में संपन्न एशिया कप में अपने प्रयासों के कारण आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह 14 पायदान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने लगभग तीन वर्षों के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, जो अफगानिस्तान के खिलाफ आया। उन्होंने पूरे एशिया कप में 276 रन बनाए।
टी-20 बल्लेबाजों के लिए शीर्ष रैंकिंग में आने के लिए कोहली के पास अच्छा मौका है, क्योंकि एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटने के बाद वह कम से कम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
भारतीय टीम के साथी केएल राहुल (सात स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर) और श्रीलंका के स्टार भानुका राजपक्षे (34 स्थान की बढ़त के साथ 34वें स्थान पर) के साथ टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अच्छी बढ़त हासिल की।