2nd T20I: भारत ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त (Image Source: Google)
ऋषभ पंत (नाबाद 52) और विराट कोहली (52) की शानदार पारी की वजह से यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ रन से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। ईडन गार्डन्स में शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 187 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। टीम की ओर से पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, शेल्डन कॉटरेल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया।