कोहली का करार जवाब,स्मिथ का संन्यास- Champions Trophy 2025 की 5 सबसे ज्यादा चर्चा वाली बातें (Image Source: Twitter)
Top 5 Moment of Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। यह तीसरी बार है जब भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट जीता है। आइए जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 5 सबसे बड़ी बातें जो चर्चा में रही।
कोहली का करारा जवाब
विराट कोहली ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर उन आलोचकों को चुप कराया, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म में सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन की विजयी पारी खेली। कोहली ने दोनों ही बार लक्ष्य का पीछा करते हुए यह विजयी पारियां खेली। सेमीफाइनल के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उन्हें यकीनन क्रिकेट का सबसे बेस्ट चेजर करार दिया था।