Advertisement
Advertisement
Advertisement

रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए वो घटना जिसने बदला विराट को !

नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर में कोहली ने विराट मुकाम हासिल कर दिया है। इस समय कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। कोहली के महान बल्लेबाज बननें के पीछे एक ऐसी घटना

Advertisement
 रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए ऐसी घटना
रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए ऐसी घटना (twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2019 • 12:28 PM

दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली और पूनीत बिस्ट ने पारी को संभला और स्कोर को 103 तक ले गए। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कोहली 40 रन बनाकर नॉट आउट पवेलियन लौटे थे। लेकिन इसके बाद कोहली के लाइफ में एक ऐसी ट्रेजडी घटी जिससे कोहली की पूरी जिंदगी बदल कर रख दी थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2019 • 12:28 PM

अचानक उसी रात कोहली को पता चला कि उनके पिता का ब्रेन हैमरेज के चलते देहांत हो गया है। जिस वक्त कोहली को ये पता चला उस वक्त कोहली दिल्ली के ओवरनाइट बैट्समैन थे, दिल्ली को मैच में वापस आने के लिए कोहली का अगले दिन बल्लेबाजी करना बेहद ही जरूरी था।

Trending

टीम के साथी खिलाड़ी को लगा कि कोहली को अब अपने घर जाना चाहिए लेकिन अगली सुबह कोहली ने अपना फर्ज टीम के लिए पहले समझा और उन्होंने मैदान पर जाकर दिल्ली की टीम की पारी को आगे बढ़ाया। उस मुश्किल भरे वक्त में कोहली ने ना सिर्फ मैदान पर रूककर बेमिसाल पारी खेली बल्कि दिल्ली की टीम को फॉलोऑन से बचाने के लिए बिल्कुल करीब लाकर खड़ा कर दिया। उस मैच में कोहली ने जिस परिस्थिती में बल्लेबाजी करी थी वो असमान्य बात थी।

Advertisement


Advertisement