Advertisement
Advertisement
Advertisement

रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए वो घटना जिसने बदला विराट को !

नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर में कोहली ने विराट मुकाम हासिल कर दिया है। इस समय कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। कोहली के महान बल्लेबाज बननें के पीछे एक ऐसी घटना

Advertisement
 रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए ऐसी घटना
रात 2 बजे हुई प‍िता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए ऐसी घटना (twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2019 • 12:28 PM

नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर में कोहली ने विराट मुकाम हासिल कर दिया है। इस समय कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। कोहली के महान बल्लेबाज बननें के पीछे एक ऐसी घटना है जिसको जानना हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए जरूरी है। शायद उस घटना के कारण ही कोहली मुश्किल भरे मैच में मुश्किलात हालात में दृढ़ संकल्प से बल्लेबाजी करते हैं और टीम को मुश्किल से निकाल कर जीत के द्वार तक पहुंचा पाने में सफल रहते हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2019 • 12:28 PM

इस घटना ने बदला कोहली के विराट करियर को

Trending

18 दिसंबर 2006 की बात है, उस दौरान रणजी मैच में विराट कोहली दिल्ली के लिए खेला करते थे। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप “ए”  के एक मैच में फिरोजशाह कोटला मैदान जो अब वर्तमान में अरूण जेटली स्टेडियम हो गया है वहां पर पर कर्नाटक और दिल्ली के बीच मैच खेला जा रहा था।

उस रणजी मैच में कर्नाटक के खिलाफ दिल्ली की तरफ से एक युवा बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। उस वक्त कोहली की उम्र यही 18 साल रही होगी और सबसे बड़ी बात ये थी की उस मैच से कोहली रणजी क्रिकेट में डेब्यू कर रहे थे।

कर्नाटक ने पहली पारी में 446 रन का स्कोर पहले दिन खड़ा कर लिया था तो वहीं दूसरे दिन दिल्ली की टीम कर्नाटक के पहली पारी के स्कोर का पीछा करने उतरी तो दिल्ली के 5 विकेट जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद 18 साल का एक युवा बल्लेबाज कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा।

जानिए फिर क्या हुआ ►

Advertisement

Read More

Advertisement