रात 2 बजे हुई पिता की मौत, फिर भी अगले दिन मैदान पर डटकर बल्लेबाजी करने लगे कोहली, जानिए ऐसी घटना (twitter)
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली आज अपना 31वां बर्थडे मना रहे हैं। अपने करियर में कोहली ने विराट मुकाम हासिल कर दिया है। इस समय कोहली दुनिया के महान बल्लेबाज हैं। कोहली के महान बल्लेबाज बननें के पीछे एक ऐसी घटना है जिसको जानना हर एक क्रिकेट प्रेमी के लिए जरूरी है। शायद उस घटना के कारण ही कोहली मुश्किल भरे मैच में मुश्किलात हालात में दृढ़ संकल्प से बल्लेबाजी करते हैं और टीम को मुश्किल से निकाल कर जीत के द्वार तक पहुंचा पाने में सफल रहते हैं।
इस घटना ने बदला कोहली के विराट करियर को
18 दिसंबर 2006 की बात है, उस दौरान रणजी मैच में विराट कोहली दिल्ली के लिए खेला करते थे। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप “ए” के एक मैच में फिरोजशाह कोटला मैदान जो अब वर्तमान में अरूण जेटली स्टेडियम हो गया है वहां पर पर कर्नाटक और दिल्ली के बीच मैच खेला जा रहा था।