विराट कोहली इमेज ()
फरवरी 20, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेंट के कप्तान विराट कोहली ने एक ब्रांड के साथ 100 करोड़ की डील साइन की है। इस डील को साइन करते ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो एक ब्रांड के लिए 100 करोड़ की भारी रकम लेंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने नीलामी के दौरान किया बड़ा एलान
आपको बता दे कि कोहली ने स्पोर्ट्स औऱ लाइफस्टाइल ब्रांड प्यूमा के साथ आठ साल का करार किया है।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली से पहले इतनी बड़ी रकम जमैकन स्प्रिनर यूसैन बोल्ट-असाफा पॉवेल, फ्रेच फुटबॉलर थिएरी हेनरी-ओलिवर जिराड के साथ की थी।