आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स ने सभी हदें पार करते हुए शमी के धर्म को लेकर भी निशाना साधा जिसके बाद पूरी क्रिकेट बिरादरी उनके समर्थन में उतर आई। अब कप्तान विराट कोहली ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले कप्तान विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि शमी पर धर्म के नाम पर हमला करना एक घटिया हरकत है और ऐसा करने से टीम के अंदर का माहौल बिल्कुल भी नहीं बिगड़ेगा।
विराट ने कहा, 'धर्म को लेकर किसी पर हमला करना जीवन की सबसे घटिया हरकत है। हम 200% शमी का समर्थन कर रहे हैं, हमारे भाईचारे, टीम में हमारी दोस्ती नहीं हिल सकती, लोग फिर से आ सकते हैं लेकिन हमारी टीम में कुछ नहीं होने वाला, एक कप्तान के रूप में, मैं इसे देख सकता हूं। देश के लिए उनका जुनून, जिस तरह से वह दिन-ब-दिन दौड़ते हैं वो अविश्वसनीय है।"
Well Said, Captain!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 30, 2021
.
.#Cricket #T20WorldCup #TeamIndia #ViratKohli #MohammedShami pic.twitter.com/1oypFw9IsZ