रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से आरसीबी और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मैच से होगी। इस मैच से पहले, कोहली ने सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नेट सेशन में थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान नेट्स में कोहली बेहतरीन फॉर्म में नज़र आए और उन्होंने एक से बढ़कर एक कई खूबसूरत शॉट्स खेले।
कोहली ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चेज़ मास्टर ने पाकिस्तान के खिलाफ़ 100* (111) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 84 (98) की शानदार पारियां खेली थीं, जिससे दोनों मौकों पर भारत को जीत मिली थी। कोहली टूर्नामेंट की पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाकर टूर्नामेंट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
The first look you can’t resist.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 17, 2025
Full reveal drops today at #RCBUnbox!
: Bhau - The Journey of Life BGM pic.twitter.com/f6KCBsclsf