VIDEO: रोहित शर्मा के बारे में क्या-क्या बोले विराट कोहली, खुद सुनिए
रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों
रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल थे। वहीं अटकलों का बाजार भी गर्म था कि विराट और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
इस बीच विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है। इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में भी खुलकर बातचीत की और उनकी जमकर तारीफ की है।
Trending
विराट कोहली ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं, वह चतुराई से भरपूर हैं - हमने आईपीएल और भारत के लिए उन्हें कप्तानी करते हुए देखा है।'
विराट कोहली ने फिर रोहित का नाम लेते हुए कहा, 'मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाऊं, राहुल भाई और रोहित शर्मा इन दोनों को आगे बढ़ने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।'
Virat Kohli press conference ahead of the South Africa Test series. pic.twitter.com/OzCmQMwDhP
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2021
वहीं रोहित संग अपने तनाव के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है। मैंने पिछली कितनी बार इन बातों को लेकर जवाब दिया है। मैं पिछले 2.5 सालों से स्पष्ट कर रहा हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं सचमुच थक गया हूं।'
Virat Kohli-
— Ryan (@ryandesa_07) December 15, 2021
"There is no problem between me and Rohit. I have been clarifying since the last 2 and half years or so. I'm really tired doing so."#SAvIND pic.twitter.com/oni5VYodzI
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबले खेले जिसमें भारत ने 65 मुकाबलों में जीत दर्ज की वहीं 27 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान टीम इंडिया का विन पर्सेंटेज 70.43 का रहा।