Cricket Image for Virat Kohli Talks About Rohit Sharma Watch Video (Rohit Sharma and virat kohli (Image Source: Google))
रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल थे। वहीं अटकलों का बाजार भी गर्म था कि विराट और रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
इस बीच विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है। इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में भी खुलकर बातचीत की और उनकी जमकर तारीफ की है।
विराट कोहली ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं, वह चतुराई से भरपूर हैं - हमने आईपीएल और भारत के लिए उन्हें कप्तानी करते हुए देखा है।'