Advertisement

विराट कोहली को मिला बड़ा सम्मान, जो महान एमएस धोनी को 14 साल में नहीं मिला

11 अप्रैल (CRICKETNMORE)। पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रनों का पहाड़ खड़े करने वाले टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स एलमानैक ने वर्ष 2017 का विश्व का बेस्ट क्रिकेटर चुना है।  आईपीएल

Advertisement
 Virat Kohli  The leading cricketer in the world in 2017
Virat Kohli  The leading cricketer in the world in 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2018 • 06:28 PM

विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “कोहली ने 2017 में सभी फॉर्मेट में 2818 रन बनाए, जो दूसरे नंबर पर काबिज जो रूट से 700 रन ज्यादा है। उनके पांच में से तीन शतक दोहरे शतक में तबदील हुए और बाकी दो में वह नाबाद रहे औऱ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1460 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए।“

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2018 • 06:28 PM

वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया। 

Trending

विजडन का लीडिंग क्रिकेटर का सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग (2003), शेन वॉर्न (2004), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005), मुथैया मुरलीधरन (2006), जाक कैलिस (2007), वीरेंद्र सहवाग (2008 और 2009), सचिन तेंदुलकर (2010), कुमार संगकारा (2011), माइकल क्लार्क (2012), डेल स्टेन (2013), कुमार संगकारा (2014), केन विलियमसन (2015) और विराट कोहली (2016) शामिल हैं।

Advertisement


TAGS
Advertisement