नई दिल्ली, 19 दिसम्बर | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-100 सेलिब्रिटीज की सूची में बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान को पीछे छोड़ते हुए नए 'दबंग' बन गए हैं। कोहली की कमाई अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से भी अधिक है।
कोहली इस रैंकिंग में 2018 में दूसरे स्थान पर थे जबकि सलमान पहले स्थान पर थे। इस साल कोहली 252.72 करोड़ रुपये की कमई के साथ सलमान को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। सलमान 229.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
अक्षय कुमार बीते साल तीसरे स्थान पर थे लेकिन इस साल वह 293.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रुपये के साथ चौथे स्थान पर हैं। बीते साल अमिताभ सातवें स्थान पर थे।
सूची में 12 स्थान की छलांग लगाते हुए रोहित शर्मा (54.29 करोड़ रुपये) के साथ 11वें क्रम पर पहुंच गए हैं। इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 29.19 करोड़ रुपये के साथ 30वें स्थान पर थे। पंत बीते साल शीर्ष-100 में नहीं थे।