Advertisement

पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना

13 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में पवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है क्योंकि...

Advertisement
पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना Images
पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 13, 2019 • 11:28 AM

उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए अपने परिवार का भी शुक्रगुजार हूं। साथ ही जेटली का भी शुक्रिया। दुनिया उन्हें नेता के तौर पर जानती है लेकिन मैं उन्हें एक बेहतर इंसान के तौर पर जानता हूं। जब मेरे पिता का देहांत हुआ था तब उन्होंने मेरे घर पर आकर मुझे सुहानुभूति दी थी। मेरा और उनका कनेक्शन अलग था। उनके लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुझे यह सम्मान मिला यह मेरे लिए और अच्छी बात है।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 13, 2019 • 11:28 AM

इसके साथ - साथ कोहली ने ये भी कहा कि 'साल 2001 के दौरान मैं इस स्टेडियम में मैच देखने अपने भाई के साथ आया था और जब मैं दर्शक दिर्घा में बैठकर मैच देख रहा था तो क्रिकेटर श्रीनाथ से ऑटोग्रॉफ की मांग कर रहा था। कोहली ने कहा  कि समय कितनी जल्दी निकल गया। उस समय मैंने सोचा भी नहीं था कि आज मेरे सम्मान में इसी स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन होगा।'

Trending

Advertisement


Advertisement