Advertisement
Advertisement
Advertisement

पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना

13 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में पवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है क्योंकि...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 13, 2019 • 11:28 AM
पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना Images
पवेलियन का नाम खुद के नाम पर होने के वक्त कोहली हुए इमोशनल, याद दिलाई एक दिलचस्प घटना Images (twitter)
Advertisement

13 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में पवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें कभी इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने गुरुवार को ऐलान किया कि अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य पवेलियन का नाम कोहली के नाम पर किया जा रहा है।

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में इस बात का ऐलान किया।

Trending


इस मौके पर विराट ने कहा, "इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया जाएगा, मैंने सोचा नहीं था। मैं रजत शर्मा, भारतीय टीम, दिल्ली की पुरानी तथा नई टीमों, बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे बचपन के कोच राकेश शर्मा को शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे यह सम्मान मिलेगा।"


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement