विराट कोहली का खुलासा, IPL में इसलिए नहीं खरीदे जाते इंग्लैंड के खिलाड़ी
25 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट औऱ वन डे सीरीज खत्म होने के बाद गुरुवार (26 जनवरी) से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत हो जाएगी। दूसरी तरफ 4 फरवरी को आईपीएल में खिलाड़ियों
25 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट औऱ वन डे सीरीज खत्म होने के बाद गुरुवार (26 जनवरी) से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत हो जाएगी। दूसरी तरफ 4 फरवरी को आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है।
इस बीच आईपीएल के इस संस्करण की नीलामी में इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के शामिल होने की चर्चा है। इंग्लिश खिलाड़ियों में ऑलराउंडर बने स्टोक्स का नाम सबसे आगे चल रहा हैं। खबरों के अनुसार खुद कप्तान कोहली उन्हें अपनी आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर में शामिल करना चाहते हैं।
Trending
ये भी पढ़ें: पहले T20 मैच में इस टीम के साथ उतरेंगे विराट कोहली, 19 साल का ये खिलाड़ी करेगा डैब्यू
इंग्लैंड के गिने- चुने खिलाड़ी ही आईपीएल में हिस्सा लेते हैं। जिसमें इयान मॉर्गन, जॉस बटलर और क्रिस जॉर्डन का नाम शामिल हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ होने से पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से इंग्लैंड के खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने के बारे में पूछा गया।
इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने अपना जवाब देते हुए कहा, कि ” इसमें कोई शक नहीं है कि इंग्लैंड की टीम में कई टैलेंटेड खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन आईपीएल के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों की कम उपलब्धता चिंता का विषय रहती है। कई टीमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इसलिए नहीं खरीदना चाहती क्योंकि वह पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहते है। आप हमेशा ऐसे खिलाड़ी को खरीदने को प्राथमिकता देते हैं जो पूरे टूर्नामेंट में खेले और टीम को संतुलित रखे। ये मेरा मानना है, दूसरी टीमें शायद अलग सोच रखती हों।“
कोहली आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास