विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही क्रिकेटर कर पाया ह (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने खेले हैं। टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे औऱ 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं कोहली ने अब तक 102 टेस्ट, 262 वनडे मैच और 99 टी-इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
बता दें कि कोहली ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था।