विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही क्रिकेटर कर पाया है ऐसा
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा...
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। कोहली तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
तीनों फॉर्मेट में 100 मुकाबले अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने खेले हैं। टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे औऱ 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं कोहली ने अब तक 102 टेस्ट, 262 वनडे मैच और 99 टी-इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
Trending
बता दें कि कोहली ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड दौरे पर खेला था। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था।
इस मुकाबले में फैंस को कोहली के फॉर्म में लौटने की भी उम्मीद रहेगी। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेली गई सात पारियों में 311 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
300 चौके पूरे करने का मौका
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
कोहली इस मुकाबले में एक चौका जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे। पॉल स्टर्लिंग (344), रोहित शर्मा (313) और मार्टिन गुप्टिल (306) के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।