Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे टी-20 प्रारूप की कप्तानी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को घोषणा की कि वह टी20 विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे। कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक बयान में

IANS News
By IANS News September 16, 2021 • 19:27 PM
Advertisement

कोहली ने कहा, जाहिर है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए मुझे समय लगा। अपने करीबी लोगों रवि भाई और रोहित जो लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली तथा सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है। मैं आगे भी अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय क्रिकेट की सेवा करता रहूंगा।

हालांकि, महज तीन दिन पहले ही बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने आईएएनएस से बात करते हुए कोहली के कप्तानी पद से हटने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा था कि कोहली तीनों प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे।

Trending


धूमल ने आईएएनएस से कहा था, यह बकसास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है। बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में तीन मैचों की टी20 सीरीज से टी20 प्रारूप में कप्तानी संभाली थी। कप्तान के तौर पर अपने 45 टी20 में कोहली के नेतृत्व में टीम को 27 जीत और 14 मैचों में हार मिली जबकि दो मुकाबले टाई रहे और दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

कोहली इस प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे। कोहली भारत के पहले कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में टी20 में 2-1 और इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की। इसके अलावा कोहली की कप्तानी में भारत को 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत मिली।



Cricket Scorecard

Advertisement